आसाम बोर्ड रिजल्ट 2020ः अभिनाश कलिता 97.2 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा में टाॅपर
असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, AHSEC असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के परिणाम आज घोषित हो गए हैं l असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 16,928 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जबकि 14,747 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया, और 3,172 तीसरे स्थान के साथ पास हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम के अभिनाश कलिता को 500 में से 486 अंक मिले, उन्होंने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में कृष्णा माहेश्वरी को 500 में से 471 अंक मिले। 94.2 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। आर्ट स्ट्रीम में कला पबली डेका, श्रद्धा बोगाहेन ने 500 में से 481 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 96.2 फीसदी से आगे रही। असम बोर्ड के 12वीं कक्षा में इस बार 2.34 लाख विद्यार्थियों नें भाग लिया था। परीक्षा 772 केंद्रो पर 12 फरवरी, 2020 से 14 मार्च, 2020 तक आयोजित की गई थी।