एआईएपीजीईटी 29 अगस्त को
ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) 2020 का आयोजन 29 अगस्त को होगा। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। उक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्धा एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। क्योंकि प्रवेश-परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को किया जाना है। ऐसे में प्रवेश पत्र के 14 अगस्त को जारी होने की संभावना है।
राजस्थान राज्य में 4 परीक्षा केंद्र
कोविड-19 से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एआईएपीजीईटी के लिए देश के लगभग सभी प्रमुख राज्यों में परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार राजस्थान राज्य के बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा सहित कुल चार शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है।