ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) ने पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम ( AIIMS PG ENTRANCE EXAMINATION 2020 ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था, वह aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स रिजल्ट में एम्स संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुपात में 8 गुना ज्यादा स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए पात्रता प्रदान की है। 4 हजार 335 स्टूडेंट्स को एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम कोर्स के लिए काउंसलिंग कॉल आई है। इसमें सामान्य वर्ग के 2190, ईडब्ल्यूएस के 544, ओबीसी के 1385, एससी के 800 और एसटी के 180 अभ्यर्थी शामिल हैं। एमडीएस की काउंसलिंग के लिए भी 153 अभ्यर्थी चयनित किए हैं। इसके अलावा विदेशी तथा स्पॉन्सर्ड स्टूडेंट्स की भी लिस्ट इसी रिजल्ट के साथ जारी की गई है। यह प्रवेश परीक्षा देश में 11 जून 2020 को आयोजित की गई थी। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था, जिसमें करीब 33 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  1. एम्स की ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
  2. होमपेज पर एम्स पीजी रिजल्ट का लिंक मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें
  3. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें अपना नाम सर्च करें।
  4. रोल नंबर की मदद से अपना नाम सर्च करने के लिए अपने कीबोर्ड की कंट्रोल F की को दबाएं और फिर सर्च बॉक्स में अपना नाम डालें

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.