अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली (एम्स) द्वारा आयोजित एम्स पीजी (स्नातकोत्तर) एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम तथा एमडीएस कोर्सेज प्रवेश परीक्षा के सेकंड राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। एलन परिणामों में स्टूडेंट्स की प्राथमिकता प्रथम राउंड की काउंसलिंग की सीट अलॉटमेंट की तरह के क्रम में एमडी जनरल मेडिसिन सबसे अधिक रहा। इसके बाद मेडिकोज ने रेडियो डायग्नोसिस, डर्मेटोलॉजी, आर्थोपेडिक सर्जरी तथा जर्नल सर्जरी ब्रांचेस को प्राथमिकता दी।

जारी किए गए परिणामों में एमडी, एमएस, एमसीएच तथा डीएम कोर्सेज के लिए सामान्य श्रेणी की क्लाजिंग रैंक 2184, सामान्य ईडब्ल्यूएस की 7489, ओबीसी की 4472, एससी की 11849 तथा एसटी की 12277 रही। इसी तरह एमडीएस के लिए क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी में 18, सामान्य ईडब्ल्यूएस में 42 रही।

ऐसे मेडिकोज जो सेकंड राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए, वे तृतीय राउण्ड की ऑनलाइन काउंसलिंग में भी भाग नहीं ले सकेंगे, लेकिन ऐसे मेडिकोज ओपन राउण्ड की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। थर्ड राउण्ड की काउंसलिंग में भी प्रथम राउण्ड की मेरिट लिस्ट के अनुसार ही अलॉटमेंट किया जाएगा।

जिन मेडिकोज को सीट अलॉट की गई है उन्हें अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स तथा ऑफर लेटर (एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट से कैंडिडेट लॉगइन तथा पासवर्ड से डाउनलोड) के साथ 22 जुलाई 2020 तक शाम 5 बजे से पहले रिपोर्ट करना होगा। यदि निर्धारित समयावधि तक रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनका एडमिशन स्वतः ही निरस्त मान लिया जाएगा और वे आगे के तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए भी योग्य नहीं रहेंगे, लेकिन आगे ओपन राउण्ड में शामिल होने का विकल्प इनके पास रहेगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.