एम्स की बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। एम्स, नई दिल्ली ने अपने से संबद्ध देशभर के 15 एम्स काॅलेजों के लिए यह प्रक्रिया प्रारंभ की है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थी को व्यक्तिगत विवरण जिसमें स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेंडर, स्टेट आॅफ डोमिसाइल, कैटेगरी एवं आईडी प्रूफ जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी की जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद विद्यार्थी को मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर लाॅग-इन इन्र्फोमेशन प्राप्त होगी। जिसमें लाॅग-इन आईडी एवं पासवर्ड होगा। इससे विद्यार्थी को लाॅग-इन कर खुद का फोटो, हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे की छाप जेपीईजी फाॅर्मेट में अपलोड करनी होगी।
फाॅर्म भरने में सावधानी बरतें
मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी बेसिक रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरते समय सावधानी बरतें। उपरोक्त फाॅर्म यदि सही नहीं भरा गया तो विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के दूसरे चरण में नहीं पहुंच पाएंगे। जोकि फरवरी 2019 में शुरू होगा। दूसरे चरण में विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, एम्स परीक्षा के लिए फीस एवं परीक्षा केन्द्र का चयन कर सकेंगे।