देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 78 कॉलेजों की 6206 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी के दो स्पेशल राउण्ड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग आज दोपहर 2 बजे तक हो सकेंगे। साथ ही प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन भी आज शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 से 30 जुलाई के मध्य सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। यह सीट असेप्टेंस फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35000 एवं एससी व एसटी के लिए 15000 रूपए रखी गई है। वे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटित होने पर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर दी थी, ऐसे विद्यार्थियों को स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में सीट आवंटन होने पर सीट असेप्टेंस फीस जमा नहीं करवानी होगी। साथ ही इन्हें स्पेशल राउण्ड में यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है तो जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट पुनः मिल जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थी अपनी सीट सरेंडर कर आगे की काउंसलिंग में भाग ले भी सकता है और सीट छोड़ भी सकता है। विद्यार्थी आगे की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए फ्लॉट के साथ-साथ अपनी पहले भरी हुई कॉलेज सूची में से इच्छानुसार कॉलेजों की च्वाइसेज को डिलीट भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान असेप्टेंस फीस जमा करवाकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अपनी आवंटित सीट का कनफर्मेशन ऑनलाइन लेना होगा। द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.