केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टूर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लिया था। जिसके तहत टर्म 1 की परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की जा चुकी है। दोनों टर्म की परीक्षाओं को 50-50 प्रतिशत सिलंबस के आधार पर विभाजित किया गया है। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड-परीक्षाओं का आयोजन पूर्व घोषित एग्जामिनेशन-पैटर्न के अनुसार ही ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा। नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों को बोर्ड-परीक्षाओं के लिए यथा-संभव पूर्ववर्ती परीक्षा-केंद्र ही आवंटित किए जाएंगे।

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न

10वीं एवं 12वीं टर्म-2 बोर्ड-एग्जामिनेशन के सैंपल क्वेश्चन पेपर्स-एसक्यूपी तथा मार्किंग स्कीम-एमएस गत 14-जनवरी जारी कर दिए गए थे जिसके अनुसार प्रश्न पत्र का पेटर्न सब्जेक्टिव रखा गया है।  टर्म-2 पेपर्स की अवधि 120-मिनट की होगी। प्रश्न-पत्रों में लगभग 12-13 प्रश्न होंगे। सब्जेक्टिव-पैटर्न पर जारी किए गए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स के अनुसार आगामी बोर्ड परीक्षाओं में 2-अंको, 3-अंकों एवं 5-अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे। जारी किए गए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स में केस-स्टडी बेस्ड क्वेश्चंस भी दिए गए हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.