नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट (नीट) इस बार देश के 150 शहरों में आयोजित होगी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मंगलवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि सरकार ने मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा नीट में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए इस बार 43 नए परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में नीट-2018 अब देश के 150 शहरों में आयोजित होगी। ऐसे शहर जहां से 4000 या इससे ज्यादा आवेदन मिले हैं, और जो 2017 में केंद्र नहीं थे, वहां नया केंद्र बनाया गया है। राजस्थान में बीकानेर शहर को नया केन्द्र बनाया गया है।

यहां होंगे नए परीक्षा केन्द्र

सरकार ने नीट परीक्षा के लिए 43 नए केन्द्र बनाए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में छह, गुजरात व उत्तरप्रदेश में तीन-तीन, राजस्थान, छत्तीसगढ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखण्ड में एक-एक जबकि अन्य राज्यों में 25 नए परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। नीट परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 फरवरी को शुरू हो चुकी है जोकि 9 मार्च तक चलेगी।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.