एनटीए ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री के बाद अब गणित के भी सैम्पल पेपर जारी किए
कोटा। वर्ष 2020 में 6 से 9 जनवरी के मध्य 8 शिफ्टों में संपन्न होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जनवरी जेईई-मेन के न्यूमेरिकल वेल्यू प्रश्नों के कैमिस्ट्री एवं फिजिक्स के सैम्पल पेपर्स पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब एनटीए ने सोमवार को गणित विषय के सैम्पल पेपर भी जारी कर दिए हैं। अब यह पूर्णतया स्पष्ट हो चुका है कि जेईई मेन परीक्षा में आने वाले प्रत्येक विषय से 5 एवं कुल 15 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्नों के उत्तर केवल संख्यात्मक मान में ही होंगे। यह संख्यात्मक मान इंटीजर एवं डेसिमल, दोनों में से कुछ भी हो सकते हैं। वहीं, जेईई मेन जनवरी परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं।


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहली बार जेईई मेन परीक्षा में आने वाले न्यूमेरिल वेल्यू बेस्ड प्रश्नों की तैयारी से जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने में विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी। क्योंकि विद्यार्थी जेईई मेन को फोकस करके जहां अभी से इन प्रश्नों की तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं वहीं अप्रैल जेईई मेन परीक्षा में भी विद्यार्थियों को इन प्रश्नों की तैयारी से लाभ मिलेगा। साथ ही इन प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग ना होने से जेईई मेन परीक्षा में विद्यार्थी बिना किसी दबाव के इन प्रश्नों को अटैम्प्ट कर सकते हैं। इसके अलावा 15 एमसीक्यू क्वेश्चन कम आने से बचे हुए समय का पूर्ण उपयोग कर विद्यार्थी इन प्रश्नों को अटैम्प्ट कर सकते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.